Jamshedpur News : अनजान व्यक्ति से दोस्ती पड़ सकती है महंगी, ट्रेनों में सफर करने के दौरान रहें सतर्क
Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है. टाटानगर आरपीएफ ने तीन दिन पहले इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था.
By RAJESH SINGH | July 16, 2025 1:16 AM
नशाखुरानी गिरोह से जुड़ी अहम जानकारी
1. यह गिरोह पहले दोस्ती करता है2. यह गिरोह साथ में बिस्कुट रखता है. खास तौर पर क्रीम बिस्कुट, जिसमें एक बिस्कुट को दूसरे बिस्कुट को अलग कर क्रीम वाले जगह पर नशा का पाउडर डाल दिया जाता है. उसके बाद पहला बिस्कुट वे लोग खाते हैं, दूसरा अपने साथी को देते हैं और तीसरा आपको ऑफर करते हैं. तीसरा बिस्कुट ही नशीला होता है.
यात्री ऐसे रखें अपना ध्यान
3. यूनिफार्म और आइडी कार्ड वाले से ही खाद्य सामग्री ट्रेन या स्टेशन से खरीदें
Jamshedpur News :
ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर कई गिरोह सक्रिय हैं, जो अलग-अलग तरीके से पैसेंजरों का कीमती सामान उड़ाने की फिराक में रहते हैं. लंबी दूरी हो या नजदीक का सफर, ऐसे गैंग घात लगाये बैठे रहते हैं. छह महीने पहले यूपी से एक बुजुर्ग टाटानगर लौट रहे थे. रास्ते में नशाखुरानी गिरोह ने उन्हें अपना शिकार बनाया और उनका सूटकेस, कैश और गोल्ड चेन लेकर फरार हो गए. इस तरह की वारदात अक्सर सामने आ जाती है.
एसी कोच भी सुरक्षित नहीं
आरपीएफ की अपील, सावधान रहें यात्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है