Jamshedpur News : सामर्थ्य के अनुसार सबकुछ दिया, फिर भी दहेज लोभियों ने बेटी को मार डाला, पढ़िये एक पिता की व्यथा

Jamshedpur News : जमशेदपुर के ओल्ड सोनारी एमपी रोड स्थित एक मकान में नवविवाहिता रीता कुमारी महतो की संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार को मौत हो गयी.

By RAJESH SINGH | May 17, 2025 12:59 AM
an image

सोनारी : शादी के 15 दिनों बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

पति समेत ससुरालवालों पर दहेज हत्या का केस दर्ज, टीएमएच में शव छोड़ ससुराल पक्ष के लोग फरार

Jamshedpur News :

शादी के अगले दिन से ही रीता को करने लगे थे प्रताड़ित

पुलिस ने शुरू की जांच

रीता के मोबाइल में उसके फेयरवेल पार्टी की तस्वीरें देखी, जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या की : चंदन

ओल्ड सोनारी में रीता महतो की मौत के मामले में पति चंदन महतो ने बताया कि शादी से पूर्व से उसका रीता के साथ प्रेम संबंध था. वह एक कंपनी में काम करती थी. बाद में घरवालों की सहमति से 29 अप्रैल को शादी हुई. शादी में मैंने कुछ नहीं मांगा, बल्कि ससुरालवालों ने ही मोटरसाइकिल देने की बात कही थी. गुरुवार को पत्नी के मोबाइल में उसके कार्यालय के फेयरवेल पार्टी की कुछ तस्वीरें देखी. जिसके बाद मैंने तस्वीर के बारे में पत्नी से पूछा तो उसने सही जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उसके कंपनी के एचआर को फोन किया. इस बात को लेकर वह नाराज हो गयी. उसके बाद मैं ड्यूटी चला गया. ड्यूटी जाने के बाद मैंने घर में कई बार फोन किया, लेकिन पत्नी ने रिसीव नहीं किया. बाद में मां ने फोन पर बताया कि रीता ने दरवाजा अंदर से बंद कर ली है. आवाज देने पर भी जवाब नहीं दे रही. बाद में झांक कर देखा तो पत्नी फंदे से लटकी थी. फिर मैं कंपनी से घर लौटा और हमलोग रीता को टीएमएच ले गये, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. पत्नी ने आत्महत्या की है. ससुरालवालों द्वारा लगाया गया आरोप गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version