Jamshedpur news. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आज करेंगे टाटा-बदामपहाड़ रेल सेक्शन का निरीक्षण
महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा अपने सैलून से मालगाड़ी द्वारा टाटानगर स्टेशन पहुंचेंगे, फिर वहां से बदामपहाड़ के लिए रवाना होंगे
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 22, 2025 6:29 PM
Jamshedpur news.
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा शुक्रवार को टाटानगर से बदामपहाड़ रेलवे सेक्शन का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वे रायरंगपुर और बदामपहाड़ स्टेशन पर रेलवे के चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. चक्रधरपुर रेल के अधिकारियों ने महाप्रबंधक के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. निरीक्षण के दौरान रेलवे के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे. रेलवे सुरक्षा बल को भी इस दौरे को लेकर अलर्ट कर दिया गया है. रेल अधिकारियों ने बताया कि महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा अपने सैलून से मालगाड़ी द्वारा टाटानगर स्टेशन पहुंचेंगे. फिर वहां से बदामपहाड़ के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वे टाटानगर, रायरंगपुर और बदामपहाड़ स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. विकास कार्य, सौंदर्यीकरण कार्यों के अलावा निरीक्षण के दौरान वे स्टेशन पर यात्री सुविधा, प्लेटफॉर्म विस्तार, पेयजल, प्रतीक्षालय, शौचालय, ट्रैक स्थिति और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश देंगे. दौरे के बाद महाप्रबंधक शाम छह बजे कोलकाता लौट जायेंगे. पूरी यात्रा मालगाड़ी के जरिए (विशेष सैलून) से करने के पीछे उद्देश्य यह है कि रेल ट्रैक और संचालन की वास्तविक स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है