Goju riyu karate association meeting: झारखंड गोजू रियू कराटे एसो की बैठक में रामदास सोरेन हुए शामिल

जमशेदपुर. झारखंड गोजू रियू कराटे डू एसोसिएशन की एक बैठक जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई.

By NESAR AHAMAD | May 26, 2025 9:17 PM
feature

जमशेदपुर. झारखंड गोजू रियू कराटे डू एसोसिएशन की एक बैठक जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड गोजू रियू कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने की. इस बैठक में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन विशेष रूप से शामिल हुए. उनको संस्थान का चेयरमैन मनोनित किया गया. संस्था के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय कोच एल नागेश्वर राव ने रामदास सोरेन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. बैठक में खेल के विकास पर लंबी चर्चा हुई. घाटशिला में स्टेट लेवल टूर्नामेंट के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया. जिसको कराने के लिए मंत्री ने अपनी हामी भरी. इस टूर्नामेंट में संभवत: 400 खिलाड़ी शामिल होंगे. मौके पर रामदास सोरेन ने कहा कि कराटे एक सेल्फ डिफेंस खेल है. इसको हर स्कूल में शुरू करने की कोशिश की जायेगी. बैठक में अमरनाथ तिवारी (वर्किंग प्रेसिडेंट, जुस्को यूनियन), नागेश चौधरी, वाइ ईश्वर राव, संदीप कुमार, शहजाद कुरैशी, नीरज कुमार, प्रियव्रत दत्ता व कर्निशा दास व अन्य लोग मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version