Good News: टाटा-पटना के बीच 15 अगस्त से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 6.30 घंटे में सफर होगा पूरा

Good News: टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 15 अगस्त से चल सकती है. ट्रैक्शन लाइन बनकर तैयार हो गयी है. कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो गयी है. अपरिहार्य कारणों से शनिवार को ट्रायल रन शुरू नहीं हो सका है. अब रविवार या सोमवार से ट्रायल रन शुरू हो सकता है.

By Guru Swarup Mishra | August 10, 2024 11:01 PM
an image

Good News: जमशेदपुर-टाटानगर से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Tata Patna Vande Bharat Express) 15 अगस्त से चलाने की तैयारी है. इसके लिए शनिवार को ट्रायल रन होना था, लेकिन कुछ कारणों से नहीं हो पाया. अब रविवार या सोमवार को ट्रायल रन हो सकता है. वाशिंग लाइन नंबर एक में ट्रैक्शन तार लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. यात्री 6.30 घंटे में सफर पूरा कर सकेंगे. हालांकि अब तक रेलवे की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है.

टाटा से पटना के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

करीब 22 करोड़ रुपये की लागत से इसमें आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी कर ली गयी है. शनिवार को इसे अंतिम रूप दिया गया. यहां वाशिंग लाइन को भी विकसित किया जा रहा है, ताकि टाटानगर में ट्रेन के कोच की धुलाई और सफाई हो सके. सबकुछ ठीक रहा, तो 15 अगस्त से टाटा से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ सकती है. वैसे अब तक रेलवे की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है, लेकिन रेलवे की ओर से इसकी तैयारी कर ली गयी है.

साढ़े छह घंटे में सफर कर सकेंगे पूरा

टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक पहले से ही चक्रधरपुर आ गया था. अब रैक को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लाया जायेगा, जिसके बाद इसका ट्रायल रन किया जायेगा. इस दौरान यह देखा जायेगा कि रेलवे लाइन ठीक है या नहीं और गति को बरकरार रखा जा सकेगा या नहीं. रेलवे की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधाओं की भी जांच की जायेगी. सुरक्षा के सारे मानकों पर खरा उतरने के बाद ही इसका परिचालन शुरू किया जायेगा. इस बीच कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो गयी है. पहले हटिया में कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी. वहां से ट्रेनिंग लेकर आने के बाद मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से यहां ट्रेनिंग दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, टाटा से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का सफर करीब 6:30 घंटे का होगा, जो अभी 10 से 11 घंटे का है.

Also Read: Vande Bharat Express: टाटानगर से पटना के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जल्द चलेगी टाटा-पुरी वंदे भारत ट्रेन

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version