Jamshedpur news. कदमा क्षेत्र में तीन घंटे तक सरयू राय ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई डिपो की अव्यवस्था देख भड़के
उपस्थिति पंजीयक में कम हाजिरी देख नाराज हुए, कई समस्याएं दिख दिये समाधान के निर्देश
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 8, 2025 9:10 PM
Jamshedpur news.
विधायक सरयू राय ने बुधवार को कदमा के शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर एक, चार, पांच, मरीन ड्राइव आदि का भ्रमण किया. कदमा-सोनारी स्थित सफाई डिपो का भी निरीक्षण किया. भ्रमण में लोगों ने उन्हें अपने इलाकों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी. श्री राय सबसे पहले गुरुवार को शास्त्रीनगर ब्लॉक के पुराना शौचालय के पास पहुंचे. शौचालय की हालत खस्ता मिली. लोगों ने बताया कि अब इस शौचालय का इस्तेमाल नशापानी और अड्डेबाजी में होता है. श्री राय ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस कंडम हो चुके शौचालय को तुड़वाकर जनरुचि के मुताबिक निर्माण कराया जायेगा. श्री राय ने बैकुंठ मंदिर के सामने सामुदायिक भवन के पास हाइमास्ट लाइट से सामुदायिक भवन में बिजली अवैध तरीके से खींची हुई देखी. खराब हाई मास्ट लाइट को उन्होंने ठीक कराने का आश्वासन दिया.
इसके बाद श्री राय शास्त्री नगर के ब्लॉक नंबर पांच (खुशबूनगर) पहुंचे. श्री राय ने वहां सामुदायिक भवन का ताला बंद देखा. महिलाओं ने श्री राय से भवन का ताला खुलवाने की मांग की. महिला प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की, ताकि वह सिलाई-कढ़ाई का काम सीख सकें. श्री राय को महिलाओं ने बताया कि पहले जब यहां बाढ़ आयी थी, तब भी यह भवन खोला नहीं गया. श्री राय मरीन ड्राइव में चल रहे प्रभु जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. श्री राय ने पाया कि इस निर्माणाधीन मंदिर परिसर में पांच ऐसे भी घर हैं, जिनमें लोग चार दशकों से रह रहे हैं. इन लोगों को आशंका थी कि इन्हें अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जायेगा. क्षेत्र भ्रमण में श्री राय के साथ अमरेंद्र मल्लिक, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है