Jamshedpur news. गुदड़ी बाजार को तोड़ने की भी प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी रेलवे

बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी, रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, इंजीनियरिंग कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों को नोटिस

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 23, 2025 6:27 PM
feature

Jamshedpur news.

टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत सभी अतिक्रमण और निर्माण कार्य को हटाया जायेगा. कई और जगहों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की गयी है. अभी पहले चरण में कई अतिक्रमण हटाये गये हैं. पहले छोटे अतिक्रमण हटाने के बाद बड़े अतिक्रमण पर रेलवे हाथ लगायेगी.

स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस को जानकारी दे दी गयी है. यहां तक की अतिक्रमण हटाने और रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर रेलवे की ओर से अधिकारिक तौर पर सांसद के साथ भी बातचीत की गयी है और इसमें सहयोग की अपील की गयी है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन को बनाया जा सके. नये टाटानगर रेलवे स्टेशन का मॉडल तैयार हो चुका है. करीब 400 करोड़ रुपये इस पर खर्च होना है, जिसका टेंडर फाइनल हो चुका है. जमीन को चिह्नित कर खाली कराने के बाद शिफ्टिंग शुरू होगी और फिर रेलवे स्टेशन को बनाने का काम शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version