Handball player jamil ahmad crpf : पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी जमील सीआरपीएफ में बने टूआइसी

जमशेदपुर. मानगो गुलाब बाग के रहने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी जमील अहमद को सीआरपीएफ में पदोन्नति दिया गया है.

By NESAR AHAMAD | July 2, 2025 10:16 PM
an image

जमशेदपुर. मानगो गुलाब बाग के रहने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी जमील अहमद को सीआरपीएफ में पदोन्नति दिया गया है. डिप्टी कमांडेंट से अब जमील अमहद टूआइसी (सेकेंड इन कमांड) बन गये हैं. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुखमा में अपना योगदान दे रहे जमील अहमद कमांडेंट पद से मात्र एक पद नीचे है. 1996 में सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद पर भर्ती होने वाले जमील अहमद ने यूथ कॉमनवेल्थ, साउथ एशियन गेम्स, एशियन गेम्स सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वह झारखंड (अविभाजीत बिहार) के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शिरकत की. वह भारतीय हैंडबॉल टीम व झारखंड टीम (अविभाजीत बिहार) के कप्तान भी रहे. इसके अलावा जमील अहमद ने सीनियर भारतीय हैंडबॉल टीम के सेलेक्टर भी रह चुके हैं. अपने पिता डॉ मो शरीफ को अपना आदर्श मानने वाले जमील अहमद ने बताया कि उनको इस उपलब्धि हासिल करने में स्वर्गीय यासीन उस्ताद, आनंदेश्वर पांडे व हसन इमाम मलिक ने बड़ा योगदान दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version