Jamshedpur news. साकची गुरुद्वारा का दोबारा प्रधान बनाये गये हरविंदर सिंह मंटू

साकची बाजार से किया पैदल मार्च, गुरुद्वारा में आकर टेका माथा, ग्रंथी ने पहनाया सिरोपा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 11, 2025 8:40 PM
an image

Jamshedpur news.

साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव को लेकर विवाद बढ़ गया है. साकची गुरुद्वारा कमेटी द्वारा अपने संविधान के मुताबिक मंगलवार को निशान सिंह को प्रधान घोषित किये जाने के बाद साकची की संगत ने हरविंदर सिंह मंटू को भी दोबारा प्रधान बनाने का ऐलान कर दिया. साकची की संगत ने हरविंदर सिंह मंटू को लेकर पहले साकची बसंत कार्यालय के पास से पैदल मार्च निकाला. बाजार का भ्रमण किया. इसके बाद साकची गुरुद्वारा में अरदास के कर हरविंदर सिंह मंटू के नाम की घोषणा कर दी. संगत ने कहा कि साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू को पुनः एक 2025 से 2028 सत्र के लिए नया प्रधान चुन लिया गया. इस अवसर पर हरविंदर सिंह मंटू समेत अन्य सभी सदस्यों ने गुरु महाराज के समक्ष माथा टेका. ग्रंथी साहब ने अरदास की और उनका धन्यवाद किया. साथ ही गुरु महाराज का सरोपा भेंट की गयी.

साकची में आयोजित समारोह में मंच का संचालन जोगिंदर सिंह जोगी ने किया. इस दौरान हरविंदर सिंह का उनके साथियों ने माला पहनाकर अभिनंदन किया. नवनियुक्त प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने अपने संबोधन में उपस्थित समूह साथ संगत का धन्यवाद करते हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर पूरन सिंह, हर दयाल सिंह, अजीत सिंह गंभीर, सतनाम सिंह गंभीर, राजू मरवाह, अवतार सिंह, सरबजीत सिंह, एसपी काले, हरभजन सिंह, महेंद्र सिंह, वजीर सिंह, गगनदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह, कश्मीर सिंह, रिकी सिंह, रोमी सिंह आजाद, अमरदीप सिंह, संदीप सिंह सिद्धू, मनदीप सिंह, अमन सिंह, कप्तान सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, हनी सिंह, तनवीर सिंह, तरनप्रीत सिंह, नरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह बिट्टू, हरदेव सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version