कदमा के ज्वेलरी शॉप में चोरी का खुलासा, दोस्त के साथ रचा था प्लान, दोनों युवकों पुलिस पकड़ कर थाना लायी सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुलझाया मामला जमशेदपुर. कदमा बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप से शनिवार को हुई सोने की अंगूठी चोरी की गुत्थी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुलझा ली है. जांच में सामने आया कि चोरी किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि दुकानदार के बेटे ने अपने दोस्त के जरिए खुद कराई थी. घटना के बाद दुकानदार ने कदमा थाना में शिकायत दर्ज करायी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी युवक की पहचान अजय रजक के रूप में हुई, जो कदमा शास्त्रीनगर का निवासी है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने खुलासा किया कि दुकानदार का बेटा संजय कुमार ही इस साजिश का मास्टरमाइंड था. अजय रजक ने बताया कि संजय ने अपनी प्रेमिका को गिफ्ट में अंगूठी देने के लिए चोरी का प्लान बनाया और उसे चोरी करने को कहा. पुलिस ने इसके बाद संजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. कदमा थाना में देर रात तक लोगों की भीड़ जुटी रही.
संबंधित खबर
और खबरें