Jamshedpur news. बागबेड़ा में पानी भरने को लेकर विवाद के बाद हाथापाई, एक का सिर फटा
घायल काली तिवारी ने अपने पड़ाेसी प्रिया सिंह और कृष्णा की मां पर मारपीट का आरोप लगाया
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 7, 2025 6:55 PM
Jamshedpur news.
बागबेड़ा गांधी नगर में बुधवार को पानी भरने के दौरान दो पड़ोसी गुट आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई में काली तिवारी नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया. घायल काली तिवारी ने अपने पड़ाेसी प्रिया सिंह और कृष्णा की मां पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि जब उनका छोटा भाई टैंकर के पाइप को पकड़े हुए था, तब प्रिया सिंह ने जबरदस्ती पाइप छीनकर पहले पानी भरने का प्रयास किया. इसी बात पर बहस हुई और मामला मारपीट में बदल गया. आरोप है कि हमलावरों ने ईंट से काली तिवारी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयीं. काली तिवारी ने बागबेड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से जल वितरण व्यवस्था को सुचारू करने की अपील की है ताकि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है