Jamshedpur News : बरसाती बीमारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनायी छह टीम, ऐसे हो रही घर-घर जांच
Jamshedpur News : जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद जहां-तहां जल जमाव की स्थिति बन गयी है. इसके साथ ही गंदगी फैल गयी है.
By RAJESH SINGH | July 29, 2025 12:51 AM
बढ़ा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच के साथ ब्लीचिंग व एंटी लार्वा का किया गया छिड़काव
Jamshedpur News :
जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद जहां-तहां जल जमाव की स्थिति बन गयी है. इसके साथ ही गंदगी फैल गयी है. जिससे मच्छर जनित बीमारी के साथ गंदे पानी के इस्तेमाल से डायरिया, जॉन्डिस फैलने की आशंका बढ़ गयी है. बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने छह टीम बनायी है. टीम के सदस्यों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मेडिकल शिविर लगाकर लोगों की जांच करने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं डेंगू फैलने की आशंका को देखते हुए सभी जगहों पर जांच करने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है. लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को कर रही जागरूक
बागबेड़ा व कदमा में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
जुगसलाई व मानगो में चला जागरुकता अभियान व ब्लीचिंग पाउडर का हुआ छिड़काव
जिला फाइलेरिया विभाग की दो टीम ने जुगसलाई व मानगो में जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का छिड़काव किया. जुगसलाई का नेतृत्व नकुल उरांव व आर्यन सिन्हा कर रहे थे. उनके द्वारा जुगसलाई, बाटा चौक से रेलवे फाटक, जुगसलाई ग्वाला पट्टी व बागबेड़ा में लोगों को मच्छर जनित बीमारी के प्रति जागरूक किया. वहीं मानगो में ब्रह्मराज यादव के नेतृत्व में कालिकानगर में लोगों को जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है