कोल्हान में भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर ‘लाल निशान’ के पार
Heavy Rain in Kolhan Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के जिला प्रशासन ने खरकई और स्वर्णरेखा नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ने की संभावना के मद्देनजर चेतावनी जारी कर दी है. रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने खरकई और स्वर्णरेखा के जलग्रहण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर में अचानक वृद्धि होने की स्थिति में सतर्क रहें और प्रशासन के परामर्श का पालन करें.
By Mithilesh Jha | June 30, 2025 8:07 PM
Heavy Rain in Kolhan Jharkhand: झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदियों में उफान और विभिन्न इलाकों में जलजमाव से सोमवार को सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जमशेदपुर में खरकई और स्वर्णरेखा नदियां उफान पर हैं. दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. कोल्हान क्षेत्र में पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ सरायकेला-खरसावां जिला भी आता है. पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक 607.8 मिलीमीटर, सरायकेला-खरसावां जिले में 501.6 मिलीमीटर और पश्चिमी सिंहभूम में 382.5 मिलीमीटर वर्षा अब तक हो चुकी है.
खरकई और स्वर्णरेखा का जलस्तर खतरे के निशान के पार
बयान में यह भी कहा गया है कि सोमवार की सुबह आदित्यपुर पुल पर खरकई नदी 129 मीटर के ‘लाल निशान’ के मुकाबले 130.65 मीटर पर बह रही थी, जबकि स्वर्णरेखा का जलस्तर 121.50 मीटर के खतरे के निशान के मुकाबले 121.60 मीटर दर्ज किया गया.
बहरागोड़ा में कई घर जलमग्न, आवागमन प्रभावित – कुणाल
इस बीच, पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बहरागोड़ा प्रखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण कई घर जलमग्न हो गये हैं. वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है.
प्रशासन से प्रभावित लोगों के लिए भोजन की मांग
रविवार को पाटपुर, सकरा और डोमजुड़ी पंचायतों सहित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं और सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रखंड में कई घर जलमग्न हो गये हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करने तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आग्रह किया है.
पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के जिला प्रशासन ने खरकई और स्वर्णरेखा नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ने की संभावना के मद्देनजर चेतावनी जारी कर दी है. रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने खरकई और स्वर्णरेखा के जलग्रहण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर में अचानक वृद्धि होने की स्थिति में सतर्क रहें और प्रशासन के परामर्श का पालन करें.
प्रशासन की अधिकारियों और लोगों से सतर्क रहने की अपील
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो वे सुरक्षित स्थानों पर चले जायें. सत्यार्थी ने उप-मंडल अधिकारी, नगर निकायों के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया और आम जनता से सहयोग की अपील की. उन्होंने लोगों से किसी भी सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने को कहा.