Jamshedpur news. टीइटी उत्तीर्ण की नियुक्ति व सीएम एक्सीलेंस की संख्या बढ़ाने को हेमंत गंभीर : कुणाल

मुख्यमंत्री मुलाकात कर पूर्व विधायक ने उठाए जनहित के मुद्दे

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 10, 2025 5:58 PM
an image

Jamshedpur news.

पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई अहम जनहित के मुद्दों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि झारखंड आंदोलनकारियों को विगत छह महीनों से पेंशन नहीं मिल रही है, जिससे उनके परिवार के लोग गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने आग्रह किया कि पेंशन राशि अविलंब जारी करें. साथ ही श्री षाड़ंगी ने राज्य में संचालित सीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों की संख्या में वृद्धि की भी मांग की. उन्होंने कहा कि ये विद्यालय जरूरतमंद और मेधावी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का प्रभावी माध्यम बन रहे हैं और इनका विस्तार राज्य के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने 26,000 टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि युवा वर्ग को रोजगार का अवसर मिल सके और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिले.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version