Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के सरकारी शिक्षकों को देंगे बड़ी सौगात, रांची में 28,945 शिक्षकों को सौंपेंगे टैबलेट

Hemant Soren Gift: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 28 फरवरी को सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सौगात देंगे. वह रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में 28,945 शिक्षकों को टैबलेट सौंपेंगे.

By Guru Swarup Mishra | February 26, 2025 5:05 AM
an image

Hemant Soren Gift: जमशेदपुर-झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को डिजिटल लिटरेसी से जोड़ा जा रहा है. स्कूलों में अटेंडेंस से लेकर हर प्रकार की रिपोर्टिंग को ऑनलाइन किया जा रहा है, ताकि एक क्लिक पर पूरी जानकारी मिल सके. इसके लिए सरकार के स्तर पर पहली से पांचवीं क्लास तक ऐसे स्कूल जहां कम से कम 30 बच्चे नामांकित हैं. इस प्रकार के स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध करवाया जायेगा. इसके लिए राज्य में कुल 28,945 स्कूलों का चयन टैबलेट देने के लिए किया गया. हालांकि, राज्य स्तर पर पूर्व में एक सूची तैयार की गयी थी, जिसमें संशोधन किया गया है. संशोधित सूची के अनुसार पूर्वी सिंहभूम में अब सिर्फ 1,191 शिक्षकों को टैब दिया जायेगा, जबकि पूर्व में इसकी संख्या 1,994 थी. पश्चिमी सिंहभूम में अब 1772 शिक्षकों को जबकि पूर्व में 2,108 शिक्षकों को टैब दिया जाना था. 28 फरवरी को रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में टैबलेट वितरण किया जाएगा. सभी जिले से छह-छह प्रिंसिपल इसमें शामिल होंगे. उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टैबलेट सौंपेंगे.

सरायकेला खरसावां में 1,039 शिक्षकों को मिलेगा टैब


सरायकेला खरसावां जिले में अब 1,039 शिक्षकों को टैब मिलेगा, जबकि पूर्व में यह संख्या 1,131 थी. यह संशोधित आंकड़ा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी की गयी है. इसमें उन्हीं शिक्षकों को शामिल किया गया है जो ई विद्यावाहनी में टैब के जरिये अपना बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनाते हैं. शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने जिला शिक्षा अधीक्षक को एक पत्र लिख कर बताया है कि टैबलेट के लिए मेसर्स एसआइबीआइएन लर्निंग कार्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू किया गया है. एक साल तक इस टैब का रख-रखाव भी उक्त कंपनी द्वारा किया जाएगा.

जिला शिक्षा अधीक्षक को दिये गये निर्देश

  1. सेवा प्रदाता द्वारा टैब की आपूर्ति राज्य के 264 प्रखंडों के प्रखंड संसाधन केंद्र में की जायेगी.
  2. जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सभी सरकारी शिक्षकों को चिन्हित करते हुए उसे बीइइओ को उपलब्ध कराया जायेगा.
  3. बीइइओ शिक्षकों को बीआरसी में बुला कर शिक्षकों का सत्यापन कर उसे देंगे.
  4. संबंधित शिक्षक पूरी तरह से टैबलेट की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे. चोरी होने या फिर टूटने की स्थिति में शिक्षकों से वसूली की जाएगी.
  5. शिक्षक टैब का प्रयोग बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षकों के प्रशिक्षण, अनुश्रवण, बायोमीट्रिक अटेंडेंस के लिए करेंगे.
  6. टैबलेट में खराबी आने की स्थिति में संबंधित शिक्षक जिला परियोजना कार्यालय को खराब टैब दे देंगे.

किस जिले को कितना टैबलेट मिलेगा

  1. बोकारो- 1190
  2. चतरा- 1354
  3. देवघर- 1712
  4. धनबाद- 1371
  5. दुमका- 1797
  6. गढ़वा- 1265
  7. गिरीडीह- 2776
  8. गोड्डा- 1303
  9. गुमला- 897
  10. हजारीबाग- 1201
  11. जामताड़ा- 850
  12. खूंटी- 491
  13. कोडरमा- 603
  14. लातेहार- 917
  15. लोहरदगा- 417
  16. पाकुड़- 905
  17. पलामू- 2323
  18. पश्चिमी सिंहभूम- 1772
  19. पूर्वी सिंहभूम- 1191
  20. रामगढ़- 485
  21. रांची- 1456
  22. साहिबगंज- 1039
  23. सरायकेला खरसांवा- 1039
  24. सिमडेगा- 468

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी एक-एक रुपए के लिए थीं मोहताज, मजदूरी से करने लगीं कारोबार, उद्यमी रीना देवी ऐसे बन गयीं लखपति

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version