Jamshedpur News: होली, ईद उल फितर और रामनवमी के लिए बनाए गए 13 सुपर जोन, सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
Jamshedpur News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में होली, ईद उल फितर और रामनवमी को लेकर 13 सुपर जोन बनाए गए हैं. इसके लिए अधिकारियों की प्रतिनिुक्ति भी की गयी है. सुरक्षा ऐसी रहेगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सके.
By Guru Swarup Mishra | March 4, 2025 11:14 PM
Jamshedpur News: जमशेदपुर-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में होली, ईद उल फितर और रामनवमी को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इन पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए पूरे जिले को 13 सुपर जोन में बांटा गया है और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 13 मार्च से 8 अप्रैल तक सुपर जोन प्रभावी रहेगा. इस बाबत डीसी और एसएसपी ने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
13 सुपर जोन में बांटा गया है जिला
पूर्वी सिंहभूम जिले को 13 सुपर जोन में बांटते हुए प्रशासनिक इंतजाम किए हैं. इसमें 13 सुपर दंडाधिकारियों, आठ पुलिस पदाधिकारी, 35 पुलिस जोनल पदाधिकारी और एक ओपी में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.
पूर्वी सिंहभूम जिले में सुपर जोन 13 मार्च से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगा. इसके अलावा जिले के दोनों अनुमंडल में विधि व्यवस्था और शांति बनाये रखने को लेकर दोनों एसडीओ को वरीय प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिले में संपूर्ण वरीय प्रभारी की जिम्मेदारी एडीएम लॉ एंड आर्डर अनिकेत सचान को सौंपी गयी है. डीसी-एसएसपी ने सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय बनाते हुए सभी दंडाधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ मिलकर जिम्मेवारी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया है.