होली में झारखंड, बिहार, यूपी व बंगाल जाना होगा आसान, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जल्द करा लें बुकिंग

Holi Special Train 2024: होली में झारखंड व बिहार के यात्रियों को सफर करने में परेशानी नहीं होगी. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. आप जल्द बुकिंग करा लें.

By Guru Swarup Mishra | March 17, 2024 5:12 PM
feature

Holi Special Train 2024: जमशेदपुर-होली में झारखंड, बिहार, यूपी व पश्चिम बंगाल का सफर आसान होगा. झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में कुछ ट्रेन दक्षिण से खुलकर झारखंड होते हुए बिहार तक जायेंगी. कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं, जो आस-पास के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. जिन्हें बिहार जाना है, वे आसानी से ट्रेन पकड़ सकते हैं. होली स्पेशल ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी है.

रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल
रांची-गोरखपुर (08821) होली स्पेशल 22 मार्च की रात 9.45 बजे रांची से रवाना होगी. अगले दिन शाम चार बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गोरखपुर-रांची (08822) होली स्पेशल 24 मार्च को गोरखपुर से पांच बजे प्रस्थान करेगी, उसी दिन रात को 9.25 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, पटना और छपरा में होगा.

टाटानगर-सहरसा-टाटानगर होली स्पेशल
टाटानगर-सहरसा (08819) होली स्पेशल 23 मार्च को टाटानगर से दिन में 1.20 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन तीन बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी सहरसा-टाटानगर (08820) होली स्पेशल 24 मार्च की सुबह छह बजे सहरसा से रवाना होगी और उसी दिन रात के 8.45 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

Holi Special Train : रेलवे होली को लेकर चलाएगी स्पेशल ट्रेन, टाटानगर में रुकेगी गाड़ी

रांची-जयनगर-रांची होली स्पेशल
रांची-जयनगर (08838) होली स्पेशल 23 मार्च को 23.55 बजे रांची से रवाना होगी. अगले दिन 16.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में जयनगर-रांची (08839) होली स्पेशल 24 मार्च को जयनगर से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.45 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव में मुरी, बोकारो स्टील, धनबाद होगा.

सांतरागाछी-हुबली-सांतरागाछी होली स्पेशल
सांतरागाछी-हुबली (08840) होली स्पेशल 27 मार्च की शाम छह बजे संतरागाछी से रवाना होकर 29 की सुबह आठ बजे हुबली पहुंचेगी. वापसी में हुबली-संतरागाछी (08841) होली स्पेशल 30 मार्च को हुबली से 10.30 बजे प्रस्थान कर एक अप्रैल तो तड़के 4.20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा में होगा.

हावड़ा-मुंबई सेंट्रल-हावड़ा होली स्पेशल
हावड़ा-मुंबई (08843) सेंट्रल होली स्पेशल 25 मार्च को 03.00 बजे हावड़ा से रवाना होकर अगले दिन 17.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में मुंबई सेंट्रल-हावड़ा 908844) होली स्पेशल 27 मार्च को 10.35 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन 20.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव में खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा में होगा.

रांची-पूर्णिया-सांतरागाछी होली स्पेशल
रांची-पूर्णिया (08849) होली स्पेशल 23 मार्च को 05.30 बजे रांची से रवाना होकर उसी दिन 21.00 बजे पूर्णिया पहुंचेगी. वापसी में पूर्णिया-रांची (08850) होली स्पेशल 23 मार्च को पूर्णिया से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव मुरी और बोकारो स्टील सिटी में होगा.

टाटानगर-सहरसा-टाटानगर होली स्पेशल
टाटानगर-सहरसा (08853) होली स्पेशल 17 मार्च और पांच अप्रैल के बीच प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 19.20 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में सहरसा-टाटानगर (08854) होली स्पेशल 19 मार्च से छह अप्रैल के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिन में एक बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह पांच बजे टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव में चांडिल, मुरी और बोकारो सिटी में होगा.

टाटानगर-बरौनी-टाटानगर होली स्पेशल
टाटानगर-बरौनी (08855) होली स्पेशल 19 और 26 मार्च और दो अप्रैल को 23.55 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 11.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी बरौनी-टाटानगर (08856) होली स्पेशल 20 और 27 मार्च और तीन अप्रैल को सवा चार बजे बरौनी से खुलेगी. अगले दिन 04.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव चांडिल, मुरी, झालिदा और बोकारो स्टील सिटी में होगा.

टाटानगर-बरौनी-टाटानगर होली स्पेशल

टाटानगर-बरौनी (08857) होली स्पेशल 29 मार्च से 19 अप्रैल के बीच प्रत्येक शुक्रवार को 18:40 बजे टाटानगर से रवाना होगी. अगले दिन सात बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में बरौनी-टाटानगर (08858) होली स्पेशल 30 मार्च से 20 अप्रैल के बीच प्रत्येक शनिवार को 23:50 बजे बरौनी से रवाना होगी और अगले दिन 12 बजे टाटानगर पहुंचेगी. ठहराव चांडिल, मुरी और बोकारो स्टील सिटी में होगा.

कटिहार-रांची-कटिहार होली स्पेशल
कटिहार-रांची (05762) होली स्पेशल दिनांक 21 मार्च व 28 मार्च को 22:30 बजे कटिहार से रवाना होगी. अगले दिन 14:25 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में रांची-कटिहार (05761) होली स्पेशल 22 मार्च और 29 मार्च रात साढ़े आठ बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 11 बजे कटिहार पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव मुरी और बोकारो स्टील सिटी में होगा.

दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल
दुर्ग-पटना (08793) होली स्पेशल : 22 मार्च को 13.25 बजे दुर्ग से रवाना होगी. अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना-दुर्ग (08794) होली स्पेशल 23 मार्च की रात नौ बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला और झारसुगुड़ा में होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version