Jamshedpur news. टाटा वर्कर्स यूनियन का दौरा करने पहुंचे एचआरएम के मैनेजमेंट ट्रेनीज, औद्योगिक सौहार्द की ली जानकारी

मैनेजमेंट ट्रेनीज और यूनियन के पदाधिकारियों के बीच कंपनी के एचआर की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 17, 2025 8:57 PM
an image

Jamshedpur news.

टाटा स्टील के एचआरएम में मैनेजमेंट ट्रेनीज कॉमर्शियल में नवनियुक्त अधिकारियों का दल टाटा वर्कर्स यूनियन का दौरा किया. इन लोगों ने यहां आकर कर्मचारियों के वेलफेयर में कैसे बढ़ोतरी की गयी और इंडस्ट्रियल रिलेशन को कैसे बनाये रखा जाये और यूनियन की बेहतर प्रबंधन में क्या भूमिका है, इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान मैनेजमेंट ट्रेनीज और यूनियन के पदाधिकारियों के बीच कंपनी के एचआर की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी.टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने यूनियन के समृद्धशाली इतिहास की जानकारी दी और बताया कि किस तरह मजदूरों के हितों को देखते हुए काम किये गये हैं. कंपनी के कर्मचारियों के वेलफेयर को लेकर किये जा रहे कार्यों और ऐतिहासिक फैसलों की विस्तार से जानकारी दी. कंपनी के शॉप फ्लोर और ऑपरेशन के बेस्ट प्रैक्टिस की भी जानकारी साझा की गयी और ट्रेनिंग की महत्ता पर भी प्रकाश डाला.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version