Jamshedpur News : प्रेम संबंध के शक में पति ने ही सोनिया की गला रेतकर की थी हत्या, गिरफ्तार

Jamshedpur News : शंकोसाई रोड नंबर-5 में रहनेवाली सोनिया सिंह सरदार की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति जयराम मुर्मू को गिरफ्तार किया है.

By RAJESH SINGH | July 16, 2025 1:12 AM
an image

हत्या कर हाथ-पैर बांध शव को बोरे में डाल नाले में फेंक दिया था

दो वर्ष पूर्व सोनिया और जयराम ने किया था प्रेम विवाह

Jamshedpur News :

शंकोसाई रोड नंबर-5 में रहनेवाली सोनिया सिंह सरदार की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति जयराम मुर्मू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी जयराम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार जयराम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दावली, हत्या के दौरान जयराम मुर्मू द्वारा पहना गया कपड़ा, नारियल की रस्सी, साइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि जयराम को शक था कि सोनिया का किसी युवक से प्रेम संबंध है. उसका शक तब और गहरा गया, जब सोनिया ज्यादा समय फोन में व्यस्त रहने लगी. 13 जुलाई की रात दोनों में विवाद हुआ था. इसके बाद जयराम मुर्मू पत्नी सोनिया को बहला-फुसला कर खिकड़ीघुट्टू स्थित एक अर्धनिर्मित घर में उसकी सहेली के साथ ले गया. वहां उसने अपने घर की बनी रोटी उसे खिलाया. खाना खाने के बाद सोनिया व उसकी सहेली सो गयी. जिसके बाद जयराम ने पहले ब्लेड से सोनिया का गला रेता, फिर लोहे की दावली से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version