हत्या कर हाथ-पैर बांध शव को बोरे में डाल नाले में फेंक दिया था
दो वर्ष पूर्व सोनिया और जयराम ने किया था प्रेम विवाह
Jamshedpur News :
शंकोसाई रोड नंबर-5 में रहनेवाली सोनिया सिंह सरदार की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति जयराम मुर्मू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी जयराम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार जयराम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दावली, हत्या के दौरान जयराम मुर्मू द्वारा पहना गया कपड़ा, नारियल की रस्सी, साइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि जयराम को शक था कि सोनिया का किसी युवक से प्रेम संबंध है. उसका शक तब और गहरा गया, जब सोनिया ज्यादा समय फोन में व्यस्त रहने लगी. 13 जुलाई की रात दोनों में विवाद हुआ था. इसके बाद जयराम मुर्मू पत्नी सोनिया को बहला-फुसला कर खिकड़ीघुट्टू स्थित एक अर्धनिर्मित घर में उसकी सहेली के साथ ले गया. वहां उसने अपने घर की बनी रोटी उसे खिलाया. खाना खाने के बाद सोनिया व उसकी सहेली सो गयी. जिसके बाद जयराम ने पहले ब्लेड से सोनिया का गला रेता, फिर लोहे की दावली से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह