Jamshedpur News : वोटर लिस्ट में जाति साफ नहीं तो अटक सकता है ओबीसी आरक्षण

Jamshedpur News : झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम गुरुवार को जमशेदपुर पहुंची.

By RAJESH SINGH | August 1, 2025 1:26 AM
an image

झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने जमशेदपुर में की बैठक, करेगी डोर-टू-डोर सर्वे

Jamshedpur News :

झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम गुरुवार को जमशेदपुर पहुंची. नगर निकाय चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण की स्थिति की जांच के लिए सर्किट हाउस में अफसरों और निकाय पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने साफ कहा कि वोटर लिस्ट में अगर जाति की जानकारी स्पष्ट नहीं होगी, तो ओबीसी समुदाय को मिलने वाला राजनीतिक प्रतिनिधित्व अटक सकता है. बैठक में आयोग की टीम ने जिले में ओबीसी वोटरों की संख्या, उनकी जातिगत स्थिति और नागरिक सुविधाओं की हकीकत पर चर्चा की. टीम ने यह भी पूछा कि लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि आउटसोर्सिंग के जरिये होने वाली नियुक्तियों में ओबीसी को उनका हक मिल रहा है या नहीं.

वार्ड-वार डोर-टू-डोर सर्वे करेगी आयोग की टीम

जानकी प्रसाद यादव ने बताया कि आयोग की टीम अब वार्ड-वार डोर-टू-डोर सर्वे करेगी. इस सर्वे में वोटर लिस्ट में दर्ज नाम, पिता या पति का नाम और जाति की जानकारी को मिलान कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि ओबीसी वोटरों की पहचान साफ और पक्की हो. उन्होंने कहा कि अगर जाति का कॉलम खाली रह गया या अस्पष्ट हुआ, तो ट्रिपल टेस्ट की पूरी प्रक्रिया अधूरी रह जायेगी और आरक्षण पर असर पड़ेगा. बैठक में आयोग के सदस्य नंद किशोर मेहता, लक्ष्मण यादव और नरेश वर्मा भी मौजूद थे. जमशेदपुर के बाद टीम सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिलों का भी दौरा करेगी और वहां भी ओबीसी आरक्षण की स्थिति की समीक्षा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version