प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत मिलेगा 2.25 लाख रुपये का अनुदान
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर.
शुक्रवार को नगर निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने इसे लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक निशांत कुमार को निर्देश दिया कि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाया जाए. निगम की ओर से जल्द ही होर्डिंग्स, नुक्कड़ नाटक, पंपलेट और कैंप के माध्यम से आम जनता को योजना की जानकारी दी जाएगी. सभी वार्डों में कैंप लगाकर लाभुकों से फॉर्म जमा किए जाएंगे.जमीन की उपलब्धता की सीमा को देखते हुए फिलहाल 100 लाभुकों को इस चरण में योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक मानगो नगर निगम क्षेत्र में 865 लाभुकों को योजना का लाभ मिल चुका है.
इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ:
जो इनकम टैक्स देते हैं.
जिनके पास पहले से ही कोई पक्का मकान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह