Jamshedpur News : स्वतंत्रता दिवस पर गोपाल मैदान में 10 से परेड का अभ्यास, 13 को फुल ड्रेस रिहर्सल
Jamshedpur News : जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई
By RAJESH SINGH | July 30, 2025 1:23 AM
भव्यता से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, पूर्व संध्या पर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम
Jamshedpur News :
जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. डीडीसी की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन कर तैयारियों को शुरू किया गया.
स्वतंत्रता सेनानियों का होगा सम्मान
उपायुक्त ने धालभूम एसडीओ को निर्देश दिया कि 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को उनके घर जाकर शॉल और मिठाई देकर सम्मानित करें. साथ ही शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और माल्यार्पण भी करने को कहा है.
यातायात और सुरक्षा पर रहेगा विशेष ध्यान
ड्राइ डे और फ्रेंडली फुटबॉल मैच
15 अगस्त को जिले में ड्राइ डे घोषित किया गया है. इसी दिन जिला प्रशासन और प्रेस प्रतिनिधियों के बीच एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच भी खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है