Indian Railways : वेटिंग लिस्ट को लेकर आठ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी

ट्रेन संख्या 18103 टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन चार दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक और ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को छह दिसंबर से लेकर एक मार्च 2024 तक के लिए कुहासा को देखते हुए रद्द कर दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2023 12:51 AM
an image

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे में टाटानगर समेत कई स्टेशनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ता जा रहा है. वेटिंग लिस्ट से निबटाने के लिए आठ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी है. इसके तहत हावड़ा बेंगलुरु एसएमवीपी ट्रेन, हटिया इस्लामपुर ट्रेन, टाटा आरा, राउरकेला गुनुपुर, राउरकेला जगदलपुर ट्रेन, हावड़ा पुरी, रांची आनंद विहार टर्मिनल और हावड़ा सीएसएमटी मुंबई ट्रेन में एक-एक बोगी जोड़ी गयी है. 17 से लेकर 19 दिसंबर तक इन सारी ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी है.


टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का सामान्य तरीके से होगा परिचालन

टाटानगर से जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को एक बार फिर से चालू कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 18103 टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन चार दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक और ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को छह दिसंबर से लेकर एक मार्च 2024 तक के लिए कुहासा को देखते हुए रद्द कर दिया था. इसके बाद सिख समुदाय समेत अन्य एरिया के लोगों ने रेल मंत्री को ज्ञापन दिया, जिसके बाद शुक्रवार को यह आदेश आया कि यह सामान्य तौर पर परिचालन होता रहेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजर कौशिक मुखर्जी ने इसे लेकर आदेश जारी किया है कि यह सामान्य तौर पर परिचालन होगा. 18 दिसंबर से टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और 20 दिसंबर से अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जायेगा.

Also Read: जमशेदपुर : भू-माफियाओं पर लगेगा सीसीए, किये जायेंगे तड़ीपार, आर्म्स एक्ट व रंगदारी के आरोपियों की होगी निगरानी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version