Indian Railways News: होली पर झारखंड से बिहार जाना हुआ मुश्किल, ट्रेनों में नहीं मिल रही हैं सीटें, वापसी भी आसान नहीं

Indian Railways News: होली पर घर आना और वापस जाना मुश्किल हो गया है. टाटा-कटिहार, टाटा-छपरा में हर दिन भीड़ रह रही है. दिल्ली, पंजाब से आनेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. टाटानगर की ओर आनेवाली ट्रेनों में भी वेटिंग है.

By Guru Swarup Mishra | March 8, 2025 6:47 AM
an image

Indian Railways News: जमशेदपुर-होली के त्योहार पर घर वापसी करने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गयी हैं. ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. टाटा से बिहार जाने वाली टाटा कटिहार, टाटा-छपरा में लगातार यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. इसके अलावा मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, लुधियाना, जालंधर जैसे शहरों से टाटानगर आने-जाने वालों को टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. त्योहार से पहले और बाद दोनों ही समय ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और मथुरा जाने वाली ट्रेनों में भी यही हाल है. टाटानगर से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं.

ट्रेनों में सीटों की मारामारी


दरअसल होली का त्योहार नजदीक आते ही ट्रेनों में सीटों की मारामारी शुरू हो गयी है. टाटानगर के लोग जो मुंबई, चेन्नई, नयी दिल्ली जैसे बड़े शहरों में काम करते हैं, उन्हें घर वापसी के लिए टिकट नहीं मिल रही है. त्योहार के बाद वापस लौटने वालों के लिए भी यही समस्या है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखकर लोग परेशान हैं. इससे उनके त्योहार की खुशी फीकी पड़ रही है. कई लोग तो मजबूरी में त्योहार पर घर नहीं जा पा रहे हैं.

बसों में भी आने लगी है बुकिंग


जमशेदपुर बस टर्मिनल में महाकुंभ के बाद होली के अवसर पर भी बसों को काफी यात्रियों की बुकिंग मिलती दिख रही है. बस एजेंटों ने बताया कि 10 मार्च से बिहार जानेवाली सभी बसें अभी से फुल होनी शुरू हो गयी है. 12 मार्च तक 25 अतिरिक्त बसें जमशेदपुर बस स्टैंड से बिहार के लिए चलायी जायेंगी. एजेंटों ने बताया कि बसों की संख्या को बढ़ाने से घाटा है. महाकुंभ के दौरान जाने और लौटने के क्रम में सवारी की कोई किल्लत नहीं होती थी, लेकिन होली में बिहार से लौटने वाली बसें खाली आती हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:कहां छुपा है भारत की समृद्धि का राज? जानना है तो पढ़ें और देखें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version