यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया फैसला
यह बदलाव यात्रियों की बढ़ती मांग के आधार पर किया जा रहा है. टाटानगर‐बनारस वंदे भारत के लिए सर्वे पूरा हो चुका है. प्रस्तावित शिड्यूल के अनुसार, ट्रेन सुबह टाटानगर से रवाना होकर दोपहर में बनारस पहुंचेगी और वापसी में रात को टाटानगर लौटेगी. इसका मार्ग पुरुलिया‐बोकारो‐गोमो‐गया‐पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर होगा. वहीं, टाटानगर‐बिलासपुर वंदे भारत के लिए सर्वे प्रक्रिया जारी है. यह ट्रेन चक्रधरपुर‐राउरकेला‐झारसुगुड़ा होते हुए चलायी जा सकती है. हालांकि, दोनों ट्रेनों की औपचारिक घोषणा रेलवे द्वारा जल्द की जाएगी.
Also Read: झारखंड में मन रहा था पहलगाम आतंकी हमले का जश्न, नौशाद को पुलिस ने दबोचा
स्टील एक्सप्रेस में बढ़ेगी बोगी
टाटानगर से हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त जेनरल कोच बढ़ाया जायेगा. एक थर्ड एसी कोच भी बढ़ाया जायेगा. एक मई से यह बदलाव लागू किया जायेगा. यात्रियों की बढ़ने वाली संख्या को देखते हुए यह प्रयास किया जा रहा है. जेनरल कोच बढ़ने से सामान्य श्रेणी के यात्रियों को आसानी से सीट मिल सकेगी.
दो ट्रेनों को दो घंटे देर से चलाने का फैसला
रेलवे ने दो ट्रेनों के खुलने के समय में सिर्फ दो दिनों के लिए बदलाव किया है. इसके तहत 23 अप्रैल को विशाखापटनम से बनारस तक चलने वाली ट्रेन को दो घंटे देर से चलाया जायेगा. वहीं, दुर्ग आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को 24 अप्रैल को 2 घंटे देर से दुर्ग से खोला जायेगा.
Also Read: हजारीबाग में शिक्षा से दूर बच्चे जुड़ेंगे स्कूल से, 25 अप्रैल से चलेगा बैक-टू-स्कूल कैंपेन