Indian Railways News: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, जुलाई और अगस्त में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, आज ही देख लें लिस्ट

Indian Railways News: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक लिये जाने की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है. कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. कौन सी ट्रेन, किस दिन रद्द रहेगी और कौन सी ट्रेन किस दिन बदले हुए मार्ग से चलेगी, पूरा डिटेल आज ही यहां देख लें, ताकि यात्रा के दिन परेशानी न हो.

By Mithilesh Jha | July 19, 2025 6:53 PM
an image

Indian Railways News: रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. भारतीय रेलवे ने टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें जुलाई और अगस्त के लिए रद्द की गयीं हैं. किन-किन तारीखों को किन-किन ट्रेनों को रद्द किया गया है और इसकी वजह क्या है, आज ही जान लें.

चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक, 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक लिये जाने की वजह से शनिवार को टाटानगर से होकर गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहीं. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अतिरिक्त, कई अन्य ट्रेनें भी अलग-अलग तारीखों पर प्रभावित होंगी या बदले हुए मार्ग से चलेंगी.

शनिवार को रद्द रहीं ये ट्रेनें

  • हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस
  • हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • टाटानगर-राउरकेला मेमू
  • बरकाकाना-टाटानगर मेमू
  • आसनसोल-टाटानगर मेमू

आने वाले दिनों में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

इन 6 जोड़ी ट्रेनों के अलावा, कई और ट्रेनें भी आगामी दिनों में रद्द रहेंगी. 22 जुलाई, 26 जुलाई, 29 जुलाई और 2 अगस्त को हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-राउरकेला मेमू, बरकाखाना-टाटानगर मेमू और आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अप-डाउन में नहीं चलेंगी बड़बिल-टाटानगर मेमू

बड़बिल-टाटानगर मेमू 22 जुलाई और 29 जुलाई को अप-डाउन में नहीं चलेंगी. उत्कल एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन पर नहीं आयेंगी. ये दोनों ट्रेनें 22 और 29 जुलाई को बदले हुए मार्ग से चलेंगी.

इसे भी पढ़ें

धनबाद में झरिया के इंदिरा चौक पर 8 साल बाद फिर धंसी जमीन, मिनी ट्रक गड्ढे में गिरा

Lightning in Jharkhand: झारखंड में वज्रपात से 16 लोगों की मौत, 28 घायल

दिल्ली में सीएम से मिले देवघर विधायक, हेमंत सोरेन ने बताया गुरुजी के स्वास्थ्य का हाल

देवघर में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, एर्नाकुलम-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version