जमशेदपुर : टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में एलएचबी डिब्बे लगेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल ने यह फैसला लिया है. एलएचबी कोच पुराने कन्वेशनल कोच से अलग होते हैं. एलएचबी तकनीक जर्मन तकनीक है. एचएचबी कोच स्टेनलेस स्टील और एल्यूमीनियम से बने होते हैं. जिससे कि यह कोच पहले की तुलना में हल्का होता है. टाटा से 22 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस में एलएचबी रैक से चलेगी. 25 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी -टाटा एक्सप्रेस एलएचबी के साथ चलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें