indian u23 football team sannan and nikhil: जेएफसी के निखिल व सनन भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम में

ताजिकिस्तान के खिलाफ 18 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच के लिए भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है.

By NESAR AHAMAD | June 16, 2025 11:18 PM
an image

जमशेदपुर. ताजिकिस्तान के खिलाफ 18 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच के लिए भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है. कोच नौशाद मूसा द्वारा चयनित टीम में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के युवा खिलाड़ी मो सनन व निखिल बारला को शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ी किर्गिज गणराज्य के खिलाफ भी दोस्ताना मैच खेलेंगे. ये दोनों टूर्नामेंट को 2026 एशिया कप क्वालिफायर की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मूल रूप से खूंटी के रहने वाले निखिल बारला राइट विंग टीम को मजबूती देंगे. टाटा फुटबॉल एकेडमी से ग्रेजुएट हुए बारला अलग-अलग पोजिशन में भी खेल सकते हैं. वहीं, रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स से ग्रेजुएट हुए 20 वर्षीय मो सनन फॉरवर्ड में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. फिलहाल दोनों खिलाड़ी कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय कैंप में नौशाद मूसा की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version