Jamshedpur news. झारखंड औद्योगिक रूप से मजबूत, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में निवेश के लिए आगे आयें उद्योगपति : राज्यपाल

बिष्टुपुर चेंबर भवन में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली समारोह आयोजित, नये सदस्यों को राज्यपाल ने किया पुरस्कृत

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 26, 2025 7:31 PM
an image

Jamshedpur news.

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने शनिवार को बिष्टुपुर चेंबर भवन में आह्वान किया कि उद्योगपतियों और उद्यमियों को झारखंड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करने के लिए आगे आना होगा. हमारा राज्य औद्योगिक रूप से भले ही मजबूत स्थिति में है, लेकिन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी पीछे है. झारखंड के छात्र-छात्राओं को हायर एजुकेशन के लिए दूसरे राज्यों का रूख करना पड़ता है, जो कि चिंता का विषय है. उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे इस दिशा में आगे आएं और झारखंड को शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाने में योगदान दें.सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली समारोह को शनिवार को संबोधित करने पहुंचे राज्यपाल का सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में पूरी टीम ने शॉल व स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके बाद सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन मानव केडिया व धन्यवाद ज्ञापन अनिल मोदी ने दिया.राज्यपाल ने सिंहभूम चेंबर ऑफ इंडस्ट्री की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था झारखंड की एक प्रभावशाली इकाई बन चुकी है, जिसने राज्य में उद्योगों के इतिहास की दिशा और दशा दोनों को बदला है. उन्होंने 75 साल पूरे करने के इस मौके को बेहद खास बताया और कहा कि इसमें संस्था की आत्मा और प्रतिबद्धता झलकती है. संतोष गंगवार ने कहा कि जमशेदपुर सिर्फ एक औद्योगिक नगरी नहीं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने की दृष्टि से भी एक मजबूत शहर है. टाटा समूह ने इस शहर को उद्योगों की ऊंचाई तक पहुंचाया और साथ ही स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी इसका उदाहरण पेश किया है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब नंबर वन बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. इस बदलाव में चेंबर ऑफ कॉमर्स जैसी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.

शिक्षा के क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी कॉलेज और संस्थान खोलने की आवश्यकता

समारोह के दौरान राज्यपाल के समक्ष चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, एके श्रीवास्तव, संदीप मुरारका ने भी अपनी बातों को रखा, जिनका जवाब राज्यपाल ने दिया. समारोह में चेंबर के अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, सीए अनिल रिंगसिया, भवानी शंकर गुप्ता, देवेंद्र सिंह, सन्नी संघी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version