Jamshedpur News : नये अस्पताल टंकी में तैर रहे कीड़े, उसी पानी से बन रहा खाना
Jamshedpur News : जमशेदपुर के डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किचन का निर्माण कराया गया है
By RAJESH SINGH | June 5, 2025 1:07 AM
Jamshedpur News :
जमशेदपुर के डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किचन का निर्माण कराया गया है, लेकिन पानी की सप्लाई व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आयी है. किचन में उपयोग होने वाली पानी की टंकी खुली अवस्था में मिली, जिसमें गंदगी और कीड़े साफ नजर आये.फिलहाल किचन पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है, लेकिन कुछ मरीजों और अस्पतालकर्मियों का भोजन इसी टंकी के पानी से तैयार किया जा रहा है. ऐसे में गंदे पानी के इस्तेमाल से मरीजों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. अनुमान है कि 10 जून तक नया अस्पताल पूरी तरह शुरू हो जायेगा, जिसके बाद प्रतिदिन 550 से अधिक मरीजों का भोजन इसी टंकी के पानी से बनेगा.
वर्जन….
किचन के लिए बनी पानी की टंकी खुली है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. गुरुवार को इसकी जांच करायी जायेगी. अगर उसमें गंदगी है तो सफाई करा उसको ढंक दिया जायेगा, ताकि मरीजों का खाना बनाने के लिए शुद्ध पानी मिल सके.
डॉ जुझार मांझी, उपाधीक्षक एमजीएम अस्पतालB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है