Jamshedpur news. कुष्ठ रोग जांच के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव में तेजी लाने का निर्देश
सहियाओं को कुष्ठ विभाग से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी देने के साथ ही एमसीआर चप्पलें तथा सेल्फ केयर किट की उपयोगिता के बारे में बताया गया
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 23, 2025 7:08 PM
Jamshedpur news.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धालभूमगढ़ में शुक्रवार को जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ मृत्युंजय धाउड़िया द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. इसके साथ ही चर्म रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. समीक्षात्मक बैठक में डॉ मृत्युंजय धाउड़िया ने उपस्थित लोगों को एनसीडी स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव (एक मई से 31 मई 2025) अंतर्गत किये जाने वाले गतिविधियों की जानकारी देने के साथ टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, एनसीडी, कुष्ठ रोग, एनिमिया मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की. जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो ने कहा कि शरीर में किसी भी प्रकार का दाग तथा दाग में निश्चित सूनापन हो, तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है, इसे लेकर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने सेल्फ केयर के महत्व व सर्जरी के बारे में बताया कि सर्जरी द्वारा दिव्यांगता को ठीक किया जा सकता है. वहीं सहियाओं को कुष्ठ विभाग से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी देने के साथ ही एमसीआर चप्पलें तथा सेल्फ केयर किट की उपयोगिता के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है