जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. भारत रतन जेआरडी टाटा के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीम (6 बालक, 6 बालिका) ने हिस्सा लिया. बालिका वर्ग में नेट नेविगेटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. वहीं, डैज़लिंग डीवाज़ की टीम उपविजेता रही. बालक वर्ग में बॉर्न बॉलर्स चैंपियन व नेट रिपर्स की टीम उपविजेता रही. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मृत्युंजय कुमार (कार्यपालक दंडाधिकारी), शरद चंद्र (निदेशक, केरल पब्लिक स्कूल्स), शर्मिला मुखर्जी (प्राचार्या, केरल पब्लिक स्कूल), अंतरराष्ट्रीय कोच जेपी सिंह, पूर्व ओलिंपियन हरभजन सिंह, प्रदीप मुखर्जी, मो आरिफ अफताब , डॉ ओझा, मुख्तार आलम मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें