जमशेदपुर. सेंटर मेरीज इंग्लिश हाई स्कूल में आयोजित फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल इंटर स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप शनिवार को संपन्न हो गया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में केरला पब्लिक स्कूल, कदमा की टीम ने बॉल्डविन फॉर्म एरिया को हराकर खिताब जीता. तीसरे स्थान पर हिलटॉप की टीम रही. बेस्ट स्कोरर का खिताब केपीएस कदमा के आनंद मिश्रा को दिया गया. बॉल्डविन के अविनाश पूर्ति बेस्ट प्लेयर हे. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेंट मेरीज स्कूल के मैनेजर फादर जयराज, उप प्राचार्य फादर पेत्रुस गुड़िया और पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी मौजूद थे. समापन समारोह में विद्यालय के जूनियर ब्लॉक के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में खेल शिक्षक शहजाद अहमद खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उनके देखरेख में यह टूर्नामेंट छठी बार आयोजित किया. टूर्नामेंट में 14 स्कूल की टीम ने हिस्सा लिया. तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें