दिल्ली में इंटक की 315 वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
नयी दिल्ली में रविवार को इंटक (इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) की 315 वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी ने दो नये फेडरेशन के गठन करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि एक ऑल इंडिया गिग वर्कर्स फेडरेशन और दूसरा ऑल इंडिया प्लेटफार्म वर्कर्स फेडरेशन होगा. उन्होंने कहा कि देश में इनकी संख्या बढ़ रही है. इनकी सुरक्षा जरूरी है. पूरे देश में गिग और प्लेटफार्म वर्कर्स के अधिकारों के लिए काम करेगा. जो मुख्य रूप से खाद्य वितरण, लॉजिस्टिक्स और अन्य सेवा क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करेगा. विभिन्न ऐप-आधारित प्लेटफार्मों जैसे कि ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो, ई-प्लेटफार्म के डिलीवरी ब्वाॅय आदि देशभर में लगभग 10 करोड़ वर्कर कार्यरत हैं. देश के विभिन्न राज्यों में कार्यरत गिग वर्कर व ई-प्लेटफार्म कर्मचारियों को संगठित करते हुए उनकी कार्य प्रकृति, काम के घंटे, बोनस, वेतन, इएसआइसी सहित अन्य सुविधाओं का हक इंटक के माध्यम से दिलाया जा सके, इस पर काम किया जायेगा.
शहर के मजदूर नेताओं ने उठायी ईपीएस-95 का लाभ देने की मांग
शहर के मजदूर नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि एक सितंबर 2014 के बाद नौकरी में आने वाले नये कर्मचारियों को केंद्र सरकार ईपीएस-95 का लाभ नहीं दे रही है. यदि कर्मचारी का मासिक वेतन 15 हजार रुपये से अधिक है तो वे कर्मचारी पेंशन स्कीम में योगदान के पात्र नहीं है. जबकि सरकार द्वारा ईपीएस-95 के तहत पेंशन को 6500 रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया है इसलिए इस पर केंद्र सरकार से वार्ता करने निदान निकाला जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, नितेश राज, आमोद दुबे, पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, इंटक नेता राकेश्वर पांडेय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण, महामंत्री आरके सिंह, रघुनाथ पांडेय, विजय खां, संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह