जमशेदपुर . शहर में नो एंट्री के समय में भारी वाहनों के प्रवेश करने की शिकायत पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने जांच का आदेश दिया है. आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री सचिवालय झारखंड सरकार से लिखित शिकायत की थी.नो इंट्री के समय में भी जमशेदपुर में शहर के अंदर भारी वाहन प्रवेश कर जाते है. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. मंडल की शिकायत पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने डीएसपी हेडक्वार्टर 01, डीएसपी भोला प्रसाद सिंह को जांच कर कार्रवाई व जांच प्रतिवेदन भेजने की जिम्मेवारी सौंपी है.
संबंधित खबर
और खबरें