Jamshedpur News : जगीर सिंह सरली बने चेयरमैन, जोगिंदर-गुरविंदर महासचिव

जेम्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान सरदार जरनैल सिंह ने कमेटी का विस्तार कर दिया है. कमेटी में सरदार जगीर सिंह सरली और जरनैल सिंह नागोंके को चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि महासचिव पद की जिम्मेदारी जोगिंदर सिंह और गुरविंदर सिंह को सौंपी गयी है.

By SANAM KUMAR SINGH | April 27, 2025 12:56 AM
an image

जेम्को गुरुद्वारा कमेटी का विस्तार, समाज हित में बेहतर कार्य करने का आह्वान

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर.

जेम्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान सरदार जरनैल सिंह ने कमेटी का विस्तार कर दिया है. कमेटी में सरदार जगीर सिंह सरली और जरनैल सिंह नागोंके को चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि महासचिव पद की जिम्मेदारी जोगिंदर सिंह और गुरविंदर सिंह को सौंपी गयी है.

कमेटी के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में सीनियर मीत प्रधान शरणजीत सिंह, मीत प्रधान गुरदीप सिंह, सुखदेव सिंह सरली, चरण सिंह सरली, सुरजीत सिंह टीटू और सरदूल सिंह शामिल हैं. सचिव अमरीक सिंह पप्पू, संयुक्त सचिव नरेंद्र सिंह राजू, कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह और सह कोषाध्यक्ष बलदेव सिंह जोरा बनाए गए हैं.

स्टोर इंचार्ज के रूप में अमृतपाल सिंह, दिलबाग सिंह और बलविंदर सिंह जींद की नियुक्ति की गयी है. सलाहकार मंडल में सुखविंदर सिंह, सुलखन सिंह, अमरीक सिंह, मोहन सिंह, गुरचरण सिंह, हरजीत सिंह, सतबीर सिंह, जसवंत सिंह, हरविंदर सिंह, रणजीत सिंह और गुरचरण सिंह समेत कुल 21 कार्यसमिति सदस्यों को शामिल किया गया है.

कमेटी विस्तार के बाद प्रधान जरनैल सिंह ने पदाधिकारियों और सदस्यों की सूची सीजीपीसी को सौंपी. इस अवसर पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह और महासचिव अमरजीत सिंह ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए समाज हित में बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version