जमशेदजी टाटा की 186वीं जयंती आज, टाटा स्टील के मेन गेट पर संस्थापक को किया जाएगा नमन

Jamsedji Tata Birth Anniversary 2025: टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की आज 186वीं जयंती है. इस मौके पर टाटा स्टील के मेन गेट पर संस्थापक को श्रद्धासुमन अर्पित किया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | March 3, 2025 6:19 AM
an image

Jamsedji Tata Birth Anniversary 2025: जमशेदपुर-टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती के अवसर पर 3 मार्च को टाटा स्टील के मेन गेट पर मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर टाटा समूह और टाटा स्टील से जुड़ी कंपनियों और विभागों के प्रतिनिधि संस्थापक को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. समारोह के दौरान विभिन्न प्लांटों और कंपनियों की झांकियां भी प्रस्तुत की जायेंगी. हर साल की तरह इस बार भी संस्थापक दिवस के माध्यम से टाटा समूह और टाटा स्टील नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संदेश देंगे.

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद चेयरमैन पहुंचेंगे बिष्टुपुर पोस्टल पार्क


कार्यक्रम में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा समूह और टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी. मेन गेट पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद चेयरमैन चंद्रशेखरन बिष्टुपुर पोस्टल पार्क पहुंचेंगे, जहां विभिन्न समाजों और सामाजिक संगठनों की ओर से भी संस्थापक को नमन किया जाएगा. इस बार पोस्टल पार्क क्षेत्र में परेड का आयोजन नहीं होगा और न ही सड़क जाम की स्थिति बनेगी. यहां खेलकूद से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

रात्रि भोज पर बुलाये गये चुनिंदा पदाधिकारी


टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन अपने प्रवास के दौरान डायरेक्टर्स बंगला में ठहरेंगे. यहां वे टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत टाटा समूह की अन्य कंपनियों के वरीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. संस्थापक दिवस के अवसर पर चेयरमैन की ओर से विशेष रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया है, जिसमें चुनिंदा पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.

लाइटिंग से रोशन हुआ जुबिली पार्क

जमशेदपुर के जुबिली पार्क की विशेष विद्युत सज्जा की शुरुआत रविवार को भव्य अंदाज में हुई. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबाकर जैसे ही लाइटिंग का उद्घाटन किया, पूरा पार्क और शहर रोशनी से नहाकर जगमगा उठा. इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए टाटा समूह और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:सवसार से सरना धर्म कोड तक, जानें क्या है मुंडा समाज में धर्म के मायने

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version