Jamsedji Tata Birth Anniversary: जमशेदपुर-टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती तीन मार्च को है. रविवार को जमशेदपुर के जुबिली पार्क की विशेष विद्युत सज्जा की शुरुआत भव्य अंदाज में हुई. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबाकर जैसे ही लाइटिंग का उद्घाटन किया, पूरा पार्क और शहर रोशनी से नहाकर जगमगा उठा. इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए टाटा समूह और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
चंद्रशेखरन की सादगी ने मोहा मन
कार्यक्रम में एन चंद्रशेखरन की सादगी चर्चा का विषय रही. लाइटिंग का उद्घाटन करने के बाद वे जमशेदजी टाटा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे. श्रद्धांजलि देने से पहले उन्होंने स्वयं जूते उतारे और नंगे पांव प्रतिमा के समक्ष नमन किया. अन्य कई लोग जहां जूते पहने हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे, वहीं चंद्रशेखरन का यह विनम्र भाव सबके लिए प्रेरणा बनी.
टीवी नरेंद्रन बने ड्राइवर
एन चंद्रशेखरन रविवार शाम करीब चार बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. यहां टाटा स्टील के एमडी सह सीउओ टीवी नरेंद्रन ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे डायरेक्टर्स बंगला गए और फिर जुबिली पार्क पहुंचे. दिलचस्प बात यह रही कि चंद्रशेखरन की गाड़ी को स्वयं टीवी नरेंद्रन ड्राइव कर रहे थे.
रतन टाटा की रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र
जुबिली पार्क में जमशेदजी टाटा की प्रतिमा के सामने रतन टाटा की भव्य रंगोली सजायी गयी है, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. 50 फीट ऊंची इस अद्भुत रंगोली को कलाकार विवेक मिश्रा ने तैयार किया है. रंगोली के सामने सेल्फी और तस्वीरें लेने वालों की भीड़ लगातार बनी हुई है.
मौके पर ये थे मौजूद
कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी, रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह समेत अन्य पदाधिकारी, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, शिवलखन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
लाइटिंग और लेजर शो का आनंद 5 मार्च तक
जुबिली पार्क की खूबसूरत लाइटिंग का दीदार लोग 3 मार्च से 5 मार्च तक कर सकेंगे। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पैदल घूमने की सुविधा है, जबकि रात 10 से 11 बजे तक गाड़ियों से पार्क का भ्रमण किया जा सकता है.
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
लाइटिंग के दौरान सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 200 पुलिसकर्मी, 150 निजी सुरक्षाकर्मी और 100 स्काउट एंड गाइड के जवान तैनात हैं. पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से हो रही है और दो वॉच टावर भी लगाए गए हैं.
आवाजाही के नियम
पैदल प्रवेश: शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक.
प्रवेश द्वार: साकची गेट, रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस गेट, निक्को जुबिली पार्क गेट.
वाहनों का प्रवेश: रात 10 बजे से 11 बजे तक, प्रवेश रुसी मोदी सेंटर गेट से होगा और स्मृति उद्यान, साकची गेट, पारसी गेट होते हुए प्रतिमा क्षेत्र से निकास होगा.
5 मार्च के बाद रात 11 बजे से पार्क पूरी तरह बंद रहेगा.
लेजर शो का समय
पहला शो: शाम 7:00 से 7:30 बजे तक.
दूसरा शो: शाम 8:00 से 8:30 बजे तक.
तीसरा शो: रात 9:00 से 9:30 बजे तक.
लाइटिंग से जमशेदपुर हुआ रोशन
जुबिली पार्क के अलावा शहर के पांच प्रमुख पार्कों, 13 इमारतों और 26 गोलचक्करों को भी विशेष रोशनी से सजाया गया है. जुबिली पार्क की लाइटिंग के साथ ही इन सभी स्थानों पर भी विद्युत सज्जा शुरू हो गई है, जिसने पूरे जमशेदपुर को रोशन कर दिया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह