Jamshedpur News: आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरा किशोर, TMH में चल रहा इलाज

सुंदरनगर थानांतर्गत (Sunder nagar thana) केड़ो गांव निवासी विक्रम हेंब्रम आम के पेड़ से गिरने से घायल हो गया. उसे TMH में भर्ती किया गया है. इस घटना में बांस (bamboo)उसके बांह को चीरते हुए आर पार हो गया.

By Nikhil Sinha | July 2, 2024 6:48 PM
an image

Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदरनगर थाना क्षेत्र (Sunder nagar thana) के केड़ो गांव निवासी विक्रम हेंब्रम(15 वर्ष) आम के पेड़ से गिरकर घायल हो गया. उसे TMH में भर्ती कराया गया है. इस घटना में बांस (bamboo) उसकी बांह को चीरते हुए आर-पार हो गया. विक्रम के परिजनों ने बताया कि विक्रम अपने घर के पास आम के पेड़ (Mango Tree) पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. आम तोड़ने के दौरान वह एक डाल से दूसरी डाल पर जा रहा था. उसी दौरान पेड़ की टहनी अचानक से छूट गयी. जिससे वह अनियंत्रित होकर सीधे नीचे बांस की बाउंड्री पर जा गिरा. इससे एक नुकीला (bamboo) उसके कंधे के आर-पार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके दोस्त ने परिजनों को सूचना दी. उसके बाद परिजन और दोस्त फौरन उसे लेकर सदर अस्पताल खासमहल लेकर गये, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे TMH रेफर कर दिया गया. वहां भर्ती करने के बाद तत्काल इलाज शुरू किया गया. उसके बाद टीएमएच के डॉक्टरों ने फौरन विक्रम की जांच कर ऑपरेशन की तैयारी शुरू की और ऑपरेशन कर कंधे से (bamboo) निकाला गया.

बांस से बनायी गयी थी घर की बाउंड्री


परिजनों ने बताया कि उनके घर की बाउंड्री बांस लगाकर बनायी गयी है. बांस को खड़ा कर उसे तार से बांध कर बाउंड्री बनायी गयी है. जब विक्रम आम के पेड़ से गिरा तो वह सीधे खड़े (bamboo) पर जा गिरा. जिस कारण से बांस बाह से आर-पार हो गया. गांव के लोगों ने बताया कि वे लो आम तौर पर बांस या अलग अलग प्रकार की लकड़ियों को लगा कर बाउंड्री बनाते हैं. इससे पूर्व कभी भी इस प्रकार की घटना नहीं हुई है.

हो सकता था बड़ा हादसा



परिजन और आस पास के लोगों ने बताया कि पेड़ से बांस पर गिरने से बड़ी घटना भी हो सकती थी. अगर बांस बांह में न घूस कर शरीर के किसी अन्य जगहों पर लगती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी. साथ ही अगर पेड़ से गिरने के बाद उसे अस्पताल ले जाने के दौरान भी तनिक देर नहीं किया गया. जिससे उसके बांह से बह रहे खून को जल्द से रोक दिया गया. इससे बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ नहीं पायी.

परिजनों काे ध्यान देने की जरुरत



आम तौर पर बच्चों को पेड़ पर चढ़ना , खेलना करना अच्छा लगता है. ऐसे में परिजन और समाज के लोगों को इस बात को ध्यान में रखना होगा कि उनके बच्चे क्या कर रहे है. किस प्रकार का खेल खेल रहे है. ऐसा करने से क्या हो सकता है. परिजनों को इन सभी चीजों के बारे में सोचना होगा. पेड़ पर चढ़ने से क्या क्या परेशानी हो सकती है, यह कितना खतरनाक है, परिजनों को सोचने की जरूरत है. उन्हें अपने बच्चों पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. कई बार बच्चे अनजाने में कोई गलत काम करे तो उस पर फौरन अंकुश लगाने की जरूरत है. ताकि कोई भी घटना होने से पूर्व ही उसे रोका जा सके.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version