Jamshedpur news. विद्युत, परिवहन, कृषि, मत्स्य व मानगो, जमशेदपुर अक्षेस ने किया 100 प्रतिशत राजस्व संग्रह
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 9, 2025 8:19 PM
Jamshedpur news.
समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक बुधवार को हुई. बैठक में उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि राजस्व संग्रहण प्रशासनिक कार्यप्रणाली का अहम हिस्सा है, कोई भी विभाग अपने सालाना लक्ष्य की प्राप्ति से पीछे नहीं रहे, इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने आंतरिक संसाधनों से राजस्व वृद्धि पर बल दिया. केवल जून माह के प्रदर्शन को देखा जाये, तो बिजली के तीनों प्रमंडलों, परिवहन विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग और मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद एवं चाकुलिया नगर पंचायत इकाइयों ने 100 प्रतिशत से अधिक राजस्व संग्रहण किया है.
वाणिज्य कर विभाग के अर्बन, जमशेदपुर, सिंहभूम तथा आदित्यपुर सर्किल का प्रदर्शन औसत
जिला खनन पदाधिकारी को दिया सीसीटीवी अधिष्ठापन का निर्देश
सरकारी जमीन की अवैध तरीके से नहीं हो रजिस्ट्री
पंजीयन कार्यालयों के प्रदर्शन की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि घाटशिला और जमशेदपुर के सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों द्वारा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध औसतन 18 प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया गया है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण में वृद्धि के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री में गड़बड़ी न हो. जिला परिवहन कार्यालय द्वारा अब तक 27 प्रतिशत, जबकि एमवीआइ (मोटरयान निरीक्षक) द्वारा 12 प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया गया है.
कुर्की, वारंट व नीलामी की प्रक्रिया अपन कर राजस्व की वृद्धि करें विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है