जमशेदपुर. हरियाणा के रोहतक में 19-25 जून तक छठी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के आर्यन मुखी ने झारखंड के लिए कांस्य पदक अपने नाम किया. सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले आर्यन मुखी ने यह पदक 44-46 किलो भार वर्ग में हासिल किया. सेमीफाइनल में आर्यन को मध्यप्रदेश के बॉक्सर साहिल क्वेरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भालूबासा के रहने वाले आर्यन मुखी सीतारामडेरा कम्युनिटी सेंटर में कोच सूरज राम की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं. आर्यन के पिता मंगलनाथ मुखी अपने पुत्र को बॉक्सर बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें