Home झारखण्ड जमशेदपुर JCAPL CRICKET : टाटा टाइटंस और जुबिली क्वींस ने जीता खिताब

JCAPL CRICKET : टाटा टाइटंस और जुबिली क्वींस ने जीता खिताब

0
JCAPL CRICKET :  टाटा टाइटंस और जुबिली क्वींस ने जीता खिताब

जमशेदपुर. जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी की ओर से ट्यूब मेकर्स क्लब, टेल्को में जेसीएपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. महिला वर्ग में कप्तान नेहा अग्रवाल की नेतृत्व वाली जुबिली क्विंस की टीम चैंपियन बनी. पुरुष वर्ग के फाइनल में टाटा टाइटंस की टीम ने डिमना डक्स की टीम को 38 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. विजेता टीम के कप्तान सीए पंकज शिंगारी थे. जमशेदपुर जुबिलीयंट्स तीसरे स्थान पर रही. मैन ऑफ द मैच सीए सत्यम तिलवानी, मैन ऑफ द सीरीज सीए शयन शाह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सीए सूरज कुमार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सीए विनोद खेमका, सर्वश्रेष्ठ फील्डर सीए दया शंकर, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर सीए अनिल अग्रवाल रहे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीए सुगम सरायवाला, सीए रमाकांत गुप्ता, सीए जगदीश खंडेलवाल, सीए अनिल अग्रवाल, सीए सुशील खोवाला, सीए अजय गुप्ता, सीए बिनोद अग्रवाल, सीए बिनोद सरायवाला, सीए दिलीप गोलछा व अन्य ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version