Jamshedpur Cisce zonal krate championship: सीआइएससीइ जोनल कराटे चैंपियनशिप में 126 खिलाड़ी हुए शामिल

जमशेदपुर. एडीएल सनसाइन स्कूल, कदमा में शुक्रवार को सीआइएससीइ जोनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | May 2, 2025 7:55 PM
feature

जमशेदपुर. एडीएल सनसाइन स्कूल, कदमा में शुक्रवार को सीआइएससीइ जोनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 17 सीआइएससीइ स्कूलों के कुल 126 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर एल नागेश्वर राव (सचिव झारखंड गोजू रयु कराटे डू एसोसिएशन), वाइ ईश्वर राव (अध्यक्ष एडीएल सोसाइटी), कमल कुमार, प्रिंसिपल मंजू सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. प्रदर्शन को सफलता पूर्वक संचालित करने में पूर्वी सिंहभूम कराटे एसोसिएशन के 16 तकनीकी पदाधिकारियों ने अपना योगदान दिया. इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में स्पर्धाएं हुई. प्रतियोगिता के आधार पर जमशेदपुर जोन की टीम चुनी जायेगी जो, आगामी सीआइएससीइ क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version