जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, टेल्को की मेजबानी में बुधवार से सीआइएससीइ जोनल योग मीट की शुरुआत हुई. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित व्यक्तिगत कलात्मक योग में नरभेराम की श्रेया कुमारी विजेता, कारमेल जूनियर कॉलेज की नंदनी रॉय उपविजेता बनी. अंडर-17 बालिका वर्ग में कान्वेंट स्कूल की देवस्मिता चक्रवर्ती पहले, शैल दूसरे स्थान पर रही. अंडर-19 बालिका वर्ग में नरभेराम की भार्गवी मंडल पहले, स्थान पर रही. अंडर-14 बालिकाओं के व्यक्तिगत लयबद्ध योग में कान्वेंट की देवनिष्ठा मंडल विजेता बनी. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि फादर विनोद फर्नांडीस (प्राचार्य लोयोला स्कूल), विशिष्ट अतिथि फादर माइकल थानाराज, फादर जेरी डिसूजा (प्रशासक व कोषाध्यक्ष) और स्कूल की प्राचार्या चरणजीत ओहसन ने किया. मौके पर मलय कुमार डे (सचिव पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट्स), प्रज्ञाना परमिता चक्रवर्ती (संयुक्त सचिव, जिला एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय निर्णायक) व अन्य लोग मौजूद थे. उद्घाटन समारोह में स्कूल के छात्रों ने योग व सांस्कृतिक नृत्य पर आधारित एक शानदार नृत्य प्रस्तुत करते हुए सबों का मनमोह लिया. इस प्रतियोगिता में 20 स्कूल के कुल 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें