जमशेदपुर का अनोखा चोर! पेट्रोल चेक करने के बाद ही करता था बाईक की चोरी
Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो पेट्रोल चेक करने के बाद बाईक की चोरी करता था. जहां पेट्रोल खत्म हो जाये, वहीं बाईक को ठिकाने लगाकर दूसरी बाईक की चोरी में जुट जाता था.
By Mithilesh Jha | February 25, 2025 10:04 PM
Jamshedpur Crime News|जुगसलाई पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. इसका नाम राहुल रजक है. वह सेवा सदन रोड जुगसलाई का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की 2 बाईक बरामद की है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाईक लेकर घूम रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान शिवघाट के पास पुलिस ने देखा कि एक बाइक पर 2 युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं. बाइक पर नंबर भी नहीं है. पुलिस को देखने के बाद युवक भागने लगा. पुलिस ने दौड़ाकर राहुल को पकड़ लिया. हालांकि, उसका साथी फरार हो गया.
राहुल की निशानदेही पर चोरी की एक और बाईक बरामद
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक और चोरी की बाईक बरामद की है. चोरों ने इस बाईक को बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से चुराया था. पुलिस ने बताया कि चोरी और एनडीपीएस के मामले में राहुल पहले भी जेल जा चुका है. राहुल के खिलाफ उसके पिता मदन रजक ने भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जुगसलाई थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
बाइक की पेट्रोल टंकी जांच कर करते थे चोरी
राहुल रजक शातिर बाईक चोर है. राहुल ने पुलिस को बताया कि वे लोग मौज-मस्ती के लिए बाईक की चोरी करते थे. बाइक की चोरी करने से पहले वे लोग बाईक की टंकी चेक करके यह पता लगाते थे कि उस बाईक में कितना पेट्रोल है. बाइक हिलाने पर टंकी से अगर पेट्रोल की आवाज आयी, तभी उस बाईक की चोरी करते थे. बाईक में अगर पेट्रोल कम होता, तो बाईक की चोरी नहीं करते थे.
राहुल ने पुलिस को बताया कि बाईक की चोरी करने के बाद वे लोग नंबर प्लेट हटा देते हैं. उसके बाद उसी गाड़ी से घूमते हैं. बाईक का पेट्रोल खत्म होने पर बाईक को वहीं छोड़ देते हैं. मौका देखकर गली-मुहल्ले में बाईक खड़ी कर देते हैं. उसके बाद फिर दूसरी बाईक की चोरी करते हैं.
पुलिस ने बताया कि राहुल और उसका पार्टनर मिलकर अब तक 2 दर्जन से ज्यादा बाईक की चोरी कर चुके हैं. अब तक की पूछताछ में राहुल ने बाईक बेचने की बात नहीं स्वीकार की है. इस संबंध में पुलिस ने उसके पार्टनर के बागबेड़ा स्थित आवास पर छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. राहुल ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मिलकर ही घटनाओं को अंजाम देता है. वे लोग 3-4 साल से ये काम कर रहे हैं.