LIVE Video: जमशेदपुर के धातकीडीह में सरेआम युवक को मारी 3 गोलियां, क्यूआरटी फोर्स तैनात

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर के धातकीडीह में युवक को दिन-दहाड़े गोली मार दी गयी. घटना के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश है. इलाके में क्यूआरटी की तैनाती कर दी गयी है. गोली मारे जाने का LIVe Video सिर्फ यहां देखें.

By Mithilesh Jha | February 19, 2025 9:24 PM
an image

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह मेन रोड में बुधवार को स्कूटी सवार युवक ने धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी शुभम घोष को सरेआम 3 गोली मार दी. गोली मारने के बाद हमलावर स्कूटी से फरार हो गये. हमलावरों के साथ 2-3 बाइक पर 7-8 युवक सवार थे. शुभम घोष अपने 2 साथी राहुल और काशीनाथ के साथ पैदल दुकान से सत्तू लेने जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी. दिन-दहाड़े गोली चलने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. लहूलुहान हालत में शुभम घोष सड़क पर पड़ा था. सूचना मिलने पर पहुंची और उसे टीएमएच पहुंचाया. शुभम को कनपट्टी, गर्दन और पेट के पास गोली लगी है. फिलहाल शुभम का टीएमएच के आईसीयू में इलाज चल रहा है.

घटनास्थल से पुलिस ने जब्त किये 3 खोखे

घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल शुभम के पिता मुन्ना घोष और उनके परिजन और साथी टीएमएच पहुंचे. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोगों में आक्रोश है. इधर, वारदात के बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर और साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखे जब्त किये हैं.

2 दोस्तों के साथ सत्तू खरीदने निकला था शुभम

घायल शुभम के पिता मुन्ना घोष ने बताया कि वह घर में थे. बेटा 2 दोस्त राहुल और काशीनाथ के साथ सत्तू लाने के लिए घर से पैदल निकला था. गोली चलने के बाद उसके दोस्तों ने फोन करके घटना की जानकारी दी. उन्होंने मांग की है कि पुलिस हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. पुलिस के अनुसार, घायल शुभम घोष अपनी चाची की हत्या के मामले में जेल गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिबू ने शुभम पर तानी थी पिस्तौल, साथी ने मारी गोली : राहुल

घटना के प्रत्यक्षदर्शी राहुल मुखी ने बताया कि वह शुभम और काशीनाथ के साथ सत्तू लेने जा रहा था. शुभम आगे चल रहा था. इसी बीच शिबू स्कूटी से आया. उसने गोली चलाने का प्रयास किया, तो शुभम ने उसे पकड़ लिया. उसे गोली चलाने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसके साथी ने गोली चला दी. गोली चलने के बाद सभी इधर-उधर भाग गये. गोली मारने के बाद वे लोग भी फरार हो गये. शिबू के साथ 8-10 लड़के थे. कुछ देर बाद लौटे, तो देखा कि शुभम जमीन पर गिरा पड़ा था. इसके बाद घर वालों को सूचना दी गयी.

सीसीटीवी में दिखे हमलावर

वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें हमलावरों की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है. गोली चलाने वाले युवक स्कूटी पर सवार दिख रहे हैं. इसके अलावा उसके कुछ साथी अलग-अलग बाइक पर सवार थे. सीसीटीवी में कैद फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर ने स्कूटी से उतरकर सड़क की दूसरी ओर पैदल जा रहे शुभम घोष को गोली मारी. एक गोली लगने के बाद शुभम सड़क पर गिर गया. उन लोगों ने फिर शुभम को 2 गोलियां मारी.

4 माह पूर्व सैलून में हुआ था विवाद

शुभम के दोस्तों के अनुसार, 4 माह पूर्व धातकीडीह बाजार स्थित सैलून में शुभम का सोनारी के मनोज विभर, उसके भाई विशाल विभर, शिबू, कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 निवासी आसिफ, कदमा डीबीएमएस स्कूल के पास रहने वाले मनीष, सोनारी के जाफर अली और सूर्या के साथ विवाद हुआ था. उन लोगों ने सैलून में शुभम पर पिस्तौल तान दी थी. शुभम किसी तरह वहां से बचकर भागा था. उन लोगों का शुभम से विवाद था. दोस्तों के अनुसार, हमलावर सलमान और होलिया मुखी के गिरोह से जुड़े हैं.

आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

इधर, फायरिंग के बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों की तलाश में उसके घर और अड्डों पर छापेमारी की, लेकिन कोई हाथ नहीं आया. सभी फरार हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. इधर, घटना के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल के आसपास क्यूआरटी फोर्स की तैनाती कर दी है. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

19 फरवरी को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट, यहां चेक करें

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, ओला वृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी

गिरिडीह के जंगल से मिला विस्फोटकों का जखीरा, बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे नक्सली

मंईयां योजना से हांफ रही सरकार, भाजपा ने सरकार को भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर घेरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version