शहर के दो साइकिलिस्ट ने मोंडुरो 4.0 में की शिरकत

Jamshedpur sports news cycling. ट्रेलट्राइब जमशेदपुर के दो साइकिलिस्ट साइमन और बक्सला ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में आयोजित मोंडुरो 4.0 रेस

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:52 PM
feature

जमशेदपुर. ट्रेलट्राइब जमशेदपुर के दो साइकिलिस्ट साइमन और बक्सला ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में आयोजित मोंडुरो 4.0 रेस ( मोंडुरो एक वार्षिक एंडुरो बाइकिंग इवेंट है. जो, 4,400 फीट की ऊंचाई से शुरू होकर 8,000 फीट की ऊंचाई तक उतरने वाले चुनौतीपूर्ण कोर्स के साथ, मोंडुरो 4.0 को दुनिया की सबसे कठिन रेस में से एक माना जाता है) में शिरकत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने बखुबी इस रेस को पूरा किया. साइमन और बाक्सला मोंडुरो रेस में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर ट्रेलट्राइब के साथ लंबे समय से अभ्यास कर रहे हैं. ट्रेलट्राइब जमशेदपुर एक समुदाय-आधारित साइकिल चालक समूह है, जो पूर्वी भारत में माउंटेन बाइकिंग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. इस संस्था का मकसद एक विश्व-स्तरीय साइकिल चालन इकोसिस्टम प्रदान करता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version