VIDEO: जमशेदपुर और 116 विस्थापित गांवों पर बाढ़ का खतरा, चांडिल डैम के 9 फाटक खोले गए

Jamshedpur Flood Threat|सरायकेला-खरसावां के चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने से जमशेदपुर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. चांडिल डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं.

By Mithilesh Jha | September 25, 2024 4:25 PM
an image

Jamshedpur Flood Threat|Chandil Dam Gate Opened|चांडिल (सरायकेला-खरसावां), हिमांशु गोप : जमशेदपुर पर अभी से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लगातार 3 दिन से हो रही बारिश की वजह से चांडिल डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. खतरे के निशान तक पहुंचने से पहले डैम के 13 में से 9 गेट खोल दिए गए हैं. डैम का गेट खोले जाने की वजह से दर्जनों विस्थापित गांव जलमग्न हो गए हैं. अगर और फाटक खोलने की नौबत आई, तो जमशेदपुर के मानगो और दोमुहानी इलाके में बाढ़ का पानी घुस जाएगा. अभी बांध का जलस्तर 182 मीटर पर पहुंच चुका है. अधिकारियों का कहना है कि अगर चांडिल डैम का जलस्तर 184 मीटर हो गया, तो 116 गांव खतरे में आ जाएंगे. ये सभी गांव बाढ़ की जद में आ जाएंगे. झारखंड में लगातार बारिश की वजह से खरकई और स्वर्णरेखा नदी कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. स्वर्णरेखा का जलस्तर बढ़ने से जमशेदपुर के मानगो के निचले इलाके में बाढ़ आ जाती है. स्वर्णरेखा और खरकई का जमशेदपुर में ही संगम भी है, जिसे दोमुहानी कहते हैं. इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से उसके आसपास बसी बस्तियों में भी पानी घुस जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version