jfc sign sidharth, vinci and calvino: जेएफसी ने विंसी बैरेटो व केल्विनो से किया अनुबंध

जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने डूरंड कप के लिए तीन युवा फुटबॉलर सार्थक गोलुइ, विंसी बैरेटो व केल्विनो बैरेटो को अनुबंधित किया है.

By NESAR AHAMAD | July 14, 2025 9:21 PM
an image

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने डूरंड कप के लिए तीन युवा फुटबॉलर सार्थक गोलुइ, विंसी बैरेटो व केल्विनो बैरेटो को अनुबंधित किया है. 25 वर्षीय विंसी बैरेटो एफसी गोवा रिजर्व टीम से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2020-21 में गोकुलम केरला एफसी के पहले आई-लीग खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह आइएसएल में केरला ब्लास्टर्स और चेन्नईयन एफसी के लिए खेल चुके हैं. वहीं, केल्विन रोसारियो बरेटो विंग में लेफ्ट साइट बांइ टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. केल्विन ने मुंबई एफसी से शुरुआत की और गोकुलम केरला एफसी, आइज़ोल एफसी और नामधारी एफसी के लिए चुके हैं. वह एक बहुमुखी खिलाड़ी हैं और वह अलग-अलग स्थानों पर खेल में माहिर हैं. तीनों खिलाड़ियों के टीम से जुड़ने के बाद कोच खालिद जमील ने कहा कि इन खिलाड़ियों का इस्तेमाल अलग-अलग स्थानों पर किया जा सकता है. जिससे टीम को काफी गहराई मिलेगी. डूरंड कप हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. यह सीजन की शुरुआत है और हम अपनी तैयारी में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं. डूरंड कप में जेएफसी का पहला मैच 24 जुलाई को होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version