क्या है इच्छा की अभिव्यक्ति का टेंडर
सरकार ने हर कार्य को कराने के लिए एक शिड्यूल रेट निर्धारित कर रखा है. जिस कार्य का शिड्यूल रेट नहीं तय है उसे इच्छा की अभिव्यक्ति के माध्यम से सरकारी विभाग टेंडर निकालकर कराते हैं. शिड्यूल रेट तय वाले कार्य को इच्छा की अभिव्यक्ति के माध्यम से कराने का प्रावधान नहीं है.
Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने Telco वर्कर्स यूनियन चुनाव में नहीं दिया स्टे, कहा- लोअर कोर्ट में करें रिव्यू फाइल
हाइ मास्ट की रिपेरिंग भी विवादों में
जेएनएसी क्षेत्र में हाइ मास्ट की रिपेरिंग का टेंडर भी विवादों में है. अक्षेस ने सितंबर माह में इच्छा की अभिव्यक्ति के माध्यम से काम कराने के लिए टेंडर निकाला था. वहीं संवेदकों का कहना है कि सरकार ने शिड्यूल रेट व मानक तय कर रखा है लेकिन चुनिंदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर शर्त में में ऊर्जा विभाग का रजिस्ट्रेशन जोड़ दिया गया है. इससे संवेदक टेंडर से वंचित रह गये.
टेंडर निकाला गया है, फाइनल नहीं हुआ
चापाकल मेंटेनेंस के टेंडर में अनियमितता की शिकायतों पर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि हमेशा की तरह ही इस बार भी टेंडर जारी किया गया है. चापाकलों की मरम्मत का टेंडर अभी फाइनल नहीं हुआ है. फिर से टेंडर किया जायेगा.
Also Read: झारखंड विधानसभा में पास हुआ बिल: 1932 और उसके पहले के खतियानी को ही राज्य में थर्ड व फोर्थ ग्रेड की नौकरी
यह जानें
जमशेदपुर पूर्वी में कुल चापाकल : 683
जमशेदपुर पश्चिम में कुल चापाकल : 153